Home Loan Interest Rate : नमस्कार दोस्तों अगर आप भी घर बनाने के लिए किसी भी कम्पनी से Home Loan ले रहे है तो आपके नाम में भी इस तरह के सवाल जरुर आते होंगे की आप जिस बैंक का फाइनेंस कम्पनी से अपना सपनो का घर बनाना चाहते है उस घर के लिए आप जो लोन ले रहे है उस पर क्या ब्याज लगेगा यानी उसके लिए आपको क्या Interest Rate देना होगा और आपको किस ब्याज पर आपको Home Loan मिलेगा उसकी पूरी जानकारी आपको हम आज के इस आर्टिकल में देने वाले है कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
जैसा की आप जानते है की आज के समय में हर व्यक्ति का सपना खुद का घर बनाने का सपना देखता है लेकिन आज के समय की महगाई को देखते हुए हर आदमी का सपना पूरा नहीं हो पाटा है और आज भी लाखों परिवार आज भी किराये के घरो में रहने के लिए मजबूर है ऐसे में अगर आप भी इस तरह की समस्याओ से जूझ रहे है तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आपको कई सारी बैंक और फाइनेंस कम्पनियां आसान तरीके से Home Loan देने के लिए कम से कम ब्याजदर (Interest Rate) पर होम लोन दे रही है ताकि आप भी घर बनाने का सपना पूरा कर सकते है।
इसे भी पढ़े : Home Loan : बैंक ऑफ़ इंडिया से घर बनाने के लिए Home Loan कैसे मिलेगा, जरुरी शर्ते जाने।
अगर आप भी अपना घर बनाने के लिए होम लोन लेना चाहते है लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं है की आपको कौनसी बैंक या फाइनेंस कम्पनी आपको कम से कम Interest Rate पर आपको होम लोन दे सकती है उसकी पूरी जानकारी आपको हम यहाँ देना चाहते है साथ ही आपको हम यह भी बताएँगे की आपको बैंक या फाइनेंस कम्पनी में से किस का चयन करना होगा इस पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।
होम लोन लेने संबंधी जरुरी जानकारी
आज भी कई लोगो को इस बारे में जानकारी नहीं है की वह किस तरह से अपना मकान बनाने के लिए होम लोन कैसे ले सकते है और Home Loan लेने के लिए आपको किन किन स्टेप को फ़ॉलो करने होंगे और होम लोन लेने के लिए आपके पास कौन कौन डॉक्यूमेंट होने चाहियें, यही कारण है की कई फाइनेंस कम्पनियां महंगे रेट यानी आपको दिए गये Home Loan को महंगे Interest Rate देती है और आपके 12% से 15 प्रतिशत का ब्याज वसूलते है।
यहाँ आपको किसी फाइनेंस कम्पनी के स्थान पर किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक से होम लोन लेना चाहियें क्योंकि बैंक सरकारी नियमो पर ही आपको होम लोन देती है और सरकारी Home Loan Interest Rate 5.70 से लेकर 9.20 की ब्याजदर पर आपको बैंक होम लोन देती है जो की फाइनेंस कम्पनियों से बहुत ही कम होता है क्योंकि फाइनेंस कम्पनियों द्वारा आपको 9.70 से लेकर 13.90 तक के ब्याजदरो पर आपको होम लोन दिया जाता है, अतः आपको सिर्फ सरकारी व प्राइवेट बैंक से ही होम लोन लेना चाहियें।
होम लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा जाने
अगर आप भी अपना घर बनाना चाहते है तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिएं की आप जिस कम्पनी से मकान बनाने के लिए Home Loan ले रहे है वह फाइनेंस कम्पनी या बैंक आपको होम लोन देने पर क्या ब्याज ले रही है यानी आप जो लोन ले रहे है उसपर आपको क्या Interest Rate देने होंगे यह भी जान लिजियें।
दोस्तों अगर आप किसी फाइनेंस कम्पनी से होम लोन ले रहे है तो आपको बताते चले की आपको फाइनेंस कम्पनियां आपको बहुत हिन् महंगे ब्याज पर आपको होम लोन देती है जिसमे आपको 9.70 से लेकर 13.90 तक के ब्याज पर आपको लोन दिया जायेंगा ऐसे में यहाँ आपको फाईनेंस कम्पनियों से लोन न लेकर यहाँ आपको सरकारी बैंको या प्राइवेट बैंको से ही लोन लेना चाहियें क्योंकि बैंक सरकारी नियम व शर्तो ही आपको बैंक लोन देती है यह आपको सिर्फ बैंको से ही Home Loan लेना चाहियें।
होम लोन किस ब्याजदर पर मिलेगा
यहाँ आपको यह भी जानना होगा की आपको होम लोन लेने के लिए बैंक किस ब्याज पर होम लोन देगी तो आपको बताते चले की बैंक आपको कम से कम 5.02 और ज्यादा से ज्यादा 8.70 पर आपको घर बनाने के लिए होम लोन मिलेगा, अगर आप अपना घर बनना चाहते है तो आप जिस भी कम्पनी या बैंक से Loan ले रहे है उससे यह जानकारी अवश्य प्राप्त करे की आपको जो लोन दिया जा रहा है उसके लिए क्या Interest Rate लगेगा इस बात की जानकारीप्राप्त करने के पश्च्यात ही आप Home Loan लिजियें और अपना घर बनायें।
निष्कर्ष : आज के इस आर्टिकल में आपको Home Loan Interest Rate के बारे में जानकारी दी गई है की बैंक या फाइनेंस कम्पनी आपको किस रेट में मिलेगा और आपको किन ब्याजदरो पर होम लोन मिलेगा उसकी पूरी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में दी गई है, आपको यह जानकारी कैसी लगी आप अपनी राय हमें कमेन्ट के माध्यम से दे सकते है, इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद।