Honda NX125 New Upcoming Scooter : इंडियन मार्केट में त्योहारों की शुरुआत होते ही अब हौंडा ने भी अपनी न्यू स्कूटर लांच कर दी है जो मार्केट में धामाल मचाने वाली है ऐसे में अगर आप भी आने वाले त्योहारों पर हौंडा का यह स्कूटर खरीदना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिसमे हम आपको हौंडा की Honda NX125 स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है।
वर्तमान में हौंडा की न्यू लांच हुई स्कूटर अभी भारतीय बाजारों में लांच नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इंडियन मार्केट में भी हौंडा अपनी नई स्कूटर लांच करने वाली है, हांलाकि अभी यह स्कूटर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ही लांच हुई है जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में धूम मचा रही है जिसके चलते अब Honda अपने इस नई स्कूटर को भारतीय बाजारों में भी इस Honda NX125 को लांच करने वाले है, अगर आप इस स्कूटर को लेना चाहते है तो आप नीचे दी गई जानकारी को अंत तक पढ़े।
इसे भी पढ़े : गणेश चतुर्थी के अवसर पर सिर्फ 20000 रूपये में घर ले आयें चमचमाती हौंडा बाइक माइलेज जाने।
धूम मचाने आ रहा है हौंडा का NX125 स्कूटर
अगर आप भी स्कूटर चलाने के शौकीन है और हर साल नई-नई स्कूटर खरीदने के लिए शौकीन है तो अब आपके लिए Honda ने न्यू स्कूटर लांच कर दिया है जिसे अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ साथ भारतीय बाजारों में भी लांच किया जा रहा है ताकि अब हौंडा की स्कूटर को पसंद करने वाले और हौंडा की स्कूटर चलाने के लिए शौकीन है तो आपके लिए हौंडा त्योहारों के शुरू होने से पहले अपना नया स्कूटर लांच कर दिया है।
हौंडा की और से दी गई जानकारी में बताया जा रहा है की भारतीय बाजारों में बहुत ही जल्द अपना न्यू स्कूटर Honda NX125 लांच करने जा रही है जिसमे आपको करीब 6 कलर में यह स्कूटर देखने को मिलेंगे जिसमे से आप आप अपनी पसंद का कोई भी कलर पसंद कर सकते है आप अपनी पसंद के किसी भी स्कूटर के ऑप्शन का चयन कर सकते है, वही आपक इस स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला इंजन का इस्तेमाल किया है।
हौंडा के Honda NX125 स्कूटर के इंजन पावर
अगर हम इस स्कूटर के इंजन के पावर के बारे में बात करे तो आपको बताते चले आपको बताते चले Honda के NX125 स्कूटर में आपको 125cc का इंजन मिलता है और आपको इसमें 8.8 bhp पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और आपको इसमें बेहतरीन पावर मिलता है।
आप इस Honda NX125 स्कूटर पर आप 3 लोग आराम से सवारी कर सकते है क्योंकि इस स्कूटर में बेस्ट टायर मिलते है जो 1.50 किलो का वजन आसानी से संभाल सकता है यहाँ आपको यह भी बताते चले की इस स्कूटर में आपको ट्यूबलेस टायर मिलते है जो की हाई पावर के रहते है, वही आपको इसमें 55 किलोमीटर का एवरेज मिलता है, यानी आप 1 लीटर में 55 किलोमीटर तक इस स्कूटर को चला सकते है, बात करे इस स्कूटर के के पेट्रोल टेंक की तो आपको इसमें 7.9 लीटर का पेट्रोल टेंक मिलता है।
हौंडा NX 125 Scooter की स्टार्टिंग प्राइस जाने
Honda NX 125 Scooter Price : आपने इस स्कूटर के बारे में यह तो जान लिया है की आपको हौंडा की इस स्कूटर के कलर के बारे में जान लिया है साथ ही आपको इस स्कूटर के इंजन और अन्य जानकारियां दी गई है, ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का मन बना चुके है तो आपको बताते चले की आपको Honda NX 125 Scooter अभी शुरूआती समय में लांच होते समय करीब 72680 रूपये में मिलेगी।
अगर आप हौंडा की इस स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे है तो सबसे पहले आप इस स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी भी Honda शौरूम जाकर इस स्कूटर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही आप इस स्कूटर के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते है, अन्य किसी जानकारी के लिए आप इस लिंक honda2wheelersindia.com पर भी विजिट कर सकते है।